बानगी

बानगी के अर्थ :

बानगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नमूना, आदर्श

    उदाहरण
    . नीके निहार तहीं छबि बानगी, नैन दलालन में।

बानगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a specimen, sample
  • fore-taste

बानगी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी माल का वह अंश जो ग्राहक को देखने के लिए निकालकर दिया या भेजा जाय, नमूना
  • वह अंश, अवयव या भाग जो आकार-प्रकार रूप-रंग स्थिति आदि की दृष्टि से किसी राशि, वर्ग या समूह का परिचायक, प्रतीक और प्रतिनिधि होता है

    उदाहरण
    . गेहूँ (जौ या चावल) की बानगी देखकर सौदा करना चाहिए।

  • (न्यारी) साफ़ किए हुए सोने या चान का नमूना जो खोटा खरा परखने में बतौर मयार काम देता और जिसे अहल मुआमला मुक़ाबले के लिए अपने पास रखता है

बानगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बानगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी माल का वह अंश जो ग्राहक को दिखाने के लिए दिया जाता है, नमूना

बानगी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमूना

बानगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थोड़ी-सी चीज़ जो ग्राहकों को देखने के लिए दी जाय, नमूना

बानगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमूना

बानगी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • ढेर से निकाला अंश जिसे देखकर मोल-भाव तय करते हैं, नमूना

बानगी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ग्राहक के पसंद हेतु दिया गया माल या वस्तु का नमूना

Noun

  • sample, specimen.

बानगी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमूना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा