बाँगुर

बाँगुर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

बाँगुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं या पक्षियों को फँसाने का जाल, फंदा

    उदाहरण
    . बाँगुर विषम तोराइ, मनहु भाग मृग भाग बस ।

बाँगुर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बाँगुर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बंधन , जाल , फंदा

    उदाहरण
    . 30--धूंघट पट बांगुर ज्यों बिडरत ।

बाँगुर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी अँगुली छोटी बड़ी तथा टेढ़ी हो;

    उदाहरण
    . लइका बाँगुर बाड़े।

Adjective

  • (a person) with irregular fingers.

बाँगुर के मगही अर्थ

विशेषण

  • (वक्र) टेढ़ा; मुड़े धार वाला (औजार)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा