baanik meaning in hindi

बानिक

बानिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बानिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वेश, भेस, सज- धज, बनाव, सिंगार

    उदाहरण
    . यों बानि बानिक सों पदमाकर आए जु खेलन फाग तो खेली । . बानिक तैसी बनी न बनावत केशव प्रत्युत ह्वै गइ हानी । . यहि बानिक मो मन वसो सदा बिहारीलाल ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'वणिक'

    उदाहरण
    . नयर मध्य कीटीस बसै बानिक अनंत लछि ।

बानिक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शृंगार , वेषभूषा

    उदाहरण
    . यों बनि बानिक सों पदमाकर आए जु खेलत फाग तो खेलो।

  • बनिया, वणिक

    उदाहरण
    . सुनि साहिब यह पीर बलीराम बानिक कही। ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा