बाँझ

बाँझ के अर्थ :

बाँझ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • barren (woman)
  • unfertile, sterile (soil)

बाँझ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जिसे संतान होती ही न हो, वंध्या
  • ऐसी वनस्पति या वृक्ष जिसमें आंतरिक विकार के कारण फल, फूल आदि न लगें
  • कोई ऐसा मादा जंतु या पशु जिसे शारीरिक विकार के कारण बच्चा न होता हो

विशेषण

  • जो किसी शारीरिक विकार के कारण संतान प्रसव करने में पूर्णतः असमर्थ हो, प्रजनन की शक्ति से वंचित महिला, बिना संतान का, संततिरहित
  • निष्फल, फलरहित (वृक्ष)
  • व्यर्थ, बेकार, फुज़ूल, बेमक़सद, बेनतीजा

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का पहाड़ी वृक्ष जिसके फलों की गुठलियाँ बच्चों के गले में, उनको रोग आदि से बचाने के लिए बाँधी जाती हैं

बाँझ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाँझ से संबंधित मुहावरे

बाँझ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो संतति उत्पन्न न कर सके; (पेड़) जिसमें फल न लगें

बाँझ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिससे संतान या फल उत्पन्न न हो
  • बंध्या स्त्री या गाय आदि

बाँझ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना संतान की नारी, सूनी कोख वाली औरत, बच्चा न देने वाली गाय-भैंस

बाँझ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • निःसन्तान स्त्री

बाँझ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वध्या, निस्संतान

    उदाहरण
    . बाँझ को बढ़ावै पूत ।


  • वह स्त्री जिसको कोई संतान न होती हो , वंध्या

बाँझ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • स्त्री जिसे कोई संतान न होती हो; बच्चा न देने वाली मादा पशु, बांझ-महिला; कम उपजने वाला खेत, फसल न देने वाला पेड़; बोए जाने पर न उगने वाला बीज, अवई, दे.'बांझ', दे. 'बांदा'

बाँझ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रसवहीन

Adjective

  • barren, sterile, not bearing fruit.

बाँझ के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बन्ध्या।

अन्य भारतीय भाषाओं में बाँझ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अउत - ਅਉਤ

औत - ਔਤ

गुजराती अर्थ :

बांझणी - બાંઝણી

वंध्या - વંધ્યા

उर्दू अर्थ :

बाँझ - بانجھ

कोंकणी अर्थ :

वांझ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा