बाँक

बाँक के अर्थ :

बाँक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तिर्यक, टेढ़
  • वाम प्रतिकूल

संज्ञा

  • बाँहि पर पहिरबाक एक अर्धचन्द्राकार गहना
  • हथलक

Adjective

  • curved,crooked.
  • unfavourable.

Noun

  • armlet.
  • clamp.

बाँक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • curvature
  • crookedness
  • a bend

बाँक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज के ढांचे में वह शहतीर जो खड़े बल में लगाया जाता है
  • चंद्राकार बना हुआ टाँड़ जो बच्चों की बाँह में पहनाया जाता है , भुजदंड पर पहनने का एक आभूषण
  • एक प्रकार का चाँदी का गहना जो पैरों में पहना जाता है
  • हाथ में पहनने की एक प्रकार की पटरी या चौड़ी चूड़ी
  • लोहारों का लोहे का बना हुआ शिकंजा जिसमें जकड़कर किसी चीज को रेतते हैं
  • नदी का मोड़
  • सरौते के आकार का वह औजार जिससे गन्ना छीलते हैं
  • कमान , धनुष
  • टेढ़ापन ९
  • एक प्रकार की छोटी छुरी जो आकार में कुछ टेढ़ी होती है
  • बाँक नामक हथियार चलाने की विद्या
  • एक प्रकार की कसरत जिसमें बाँक चलाने का अभ्यास किया जाता है , यह कसरत बैठकर या लेटकर होती है

संस्कृत ; विशेषण

  • टेढ़ा, घुमावदार

    उदाहरण
    . कुच जुग धरए कुंभथल कांति । बाँक नखर खत अंकुश भाँति । विद्यापति, पृ॰ १८ । २

  • बाँका, तिरछा

    उदाहरण
    . बाँक नयन अरु अंजन रेखा । खंजन जान सरद रितु देखा ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास

बाँक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाँक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा, घुमावदार, तिरछा, वाँका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बॉह पर पहनने का एक आभूषण वक्रता, टेढ़ापन लोहे का शिकंजा

बाँक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टँड़िया (दे०) के ऊपर पहना जानेवाला स्त्रियों का एक आभूषण

बाँक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का एक आभूषण

बाँक के गढ़वाली अर्थ

बांक'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमनद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वक्रता, घुमाव

Noun, Masculine

  • glacier.

Noun, Feminine

  • curvature, bend.

बाँक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नाव के बगल की तिरछी लकड़ी

बाँक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिकंजा विशेष प्रकार का सजावटदार लच्छा (स्त्रियों के पैरों का आभूषण)भुजा पर बाँधने का एक आभूषण

बाँक के ब्रज अर्थ

बांक

  • बेसिर-पैर की बात कछु

  • बकत हैं आजु हरि के० I, ४४/

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वक्रता , टेढ़ापन ; चूड़ी विशेष ; चाँदी का आभूषण विशेष

    उदाहरण
    . विछिया अनोटा बाँक सुखमा की बारी सी ।

  • गन्ना छीलने का सरौते के आकार का एक उपकरण ; कटारी विशेष
  • घुमावदार , वक्र

    उदाहरण
    . तहाँ इंद्रपीनाक सी बाँक भौंहैं ।

बाँक के मगही अर्थ

बांक

अरबी ; संज्ञा

  • (बक/वक्र) बाँह पर पहनने का एक गहना, कलाई पर पहनने की पहरी

विशेषण

  • घुमावदार, वक्र, टेढ़ा, दे. 'बाकुल' सुंदर

बाँक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बाँह या पैरों में पहनने का एक आभूषण, धनुष, एक प्रकार की छुरी, टेढ़ा, बाँका, तिरछा, झुकाव, मोड़, दबाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा