बाँका

बाँका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - बांका

बाँका के गढ़वाली अर्थ

  • सुन्दर सुडौल, खूबसूरत
  • handsome, well built (man).

बाँका के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dandy
  • foppish, showy, prankish
  • chivalrous
  • gallant (person)

बाँका के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा, तिरछा
  • अत्यंत साहसी, बहादुर, वीर
  • सुंदर और बना ठना, जो अपने शरीर को खूब सजाए हो, छैला

    उदाहरण
    . तौर क्या पूछते हो काफिर का । शोख है बाँका है सिपाही है ।

  • गुंडा

    उदाहरण
    . बड़ो भाई बाँकों हतो ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का बना हुआ एक प्रकार का हथियार जो टेढ़ा होता है और जिससे बाँसफोड़ लोग बाँस काटते छाँटते हैं

    उदाहरण
    . खिन खिन जीव सँडासन आँका । औ नित डोम छुवावहिं बाँका ।

  • एक प्रकार का कीड़ा जो धान की फसल को हानि पहुँचाता है
  • बारात आदि में अथवा किसी जुलूस में वह बालक या युवक जो खूब सुंदर वस्त्र और अलंकार आदि से सजाकर तथा पालकी पर बैठाकर शोभा के लिये निकाला जाता है

बाँका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाँका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कुल्हाड़ी

विशेषण

  • बढ़िया

बाँका के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • तिरछा, वक्र.2. सजधज का शौकीन, छैल छबीला. 3. वीर, साहसी. 4. गुंडा. 5. एक अर्द्ध चन्द्राकार औजार

बाँका के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा, तिरछा, अनोखा, छैला, बहादुर

बाँका के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा , वक्र ; सुंदर ; अपूर्व

    उदाहरण
    . बाँकिये तान गिनौरी लरे ।

  • छैला ; साहसी ; श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . सरजा सिवा के बाँके वीर जाने ।

  • विचित्र

    उदाहरण
    . मानुस के मन की निपट बाँकी रीत है ।

  • बाना

    उदाहरण
    . तहे सेर सो बाँको लिये समसर ।

  • विकट , दुर्गम

    उदाहरण
    . खाई कुआ बाबरी बेहड़ नरिया नारी बाँको ।

बाँका के मगही अर्थ

बांका

विशेषण

  • (बांक) छैला, रंगदार, सुंदर, बना-ठना; तिरछा,टेढ़ा

बाँका के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बङ्का, वीर

Adjective

  • valiant.

बाँका के मालवी अर्थ

विशेषण

  • कठिन, टेढ़ा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा