बाँस

बाँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाँस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बांस

बाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तृण जाति की एक प्रसिद्ध वनस्पति जिसके कांडों में थोड़ी थोड़ी दूर पर गाँठें होती हैं और गाँठों के बीच का स्थान प्रायः कुछ पोला होता है

    विशेष
    . भारत में इसकी ठोस, पोली, मोटी, पतली, लंबी, छोटी आदि प्रायः २८ जातियाँ और १०० से ऊधर उपजातियाँ होती हैं । जैसे,—नरी, रिंगल, कँटबाँस, बोरो, नलबाँस, देवबाँस, बाँसिनी, गोबिया, लतंग (तिनवी), कोकवा, सेजसई (तीली), खाँग, तिरिया, करैल, भूली (पैवा), बुलंगी आदि । यह गरम देशों में अधिक होता है और बहुत से कामों में आता है । इससे चटाइयाँ, टोकरियाँ, पंखे, कुरसियाँ, टट्टर, छप्पर, छड़ियाँ, आदि अनेक चीजें बनती हैं । कहीं कहीं तो लोग केवल बाँस से ही सारा मकान बना लेते हैं और कहीं कहीं कच्चे बांस के चोंगों में भरकर चावल तक पका लेते हैं । इसके पतले रेशों से रस्सिया भी बनती हैं । इसके कोपलों का मुरब्बा और अचार भी तैयार किया जाता है । इसके रेशों से मजबूत कागज बनता है ।

  • एक नाप जो सवा तीन गज की होती है , लाठा
  • नाव खेने की लग्गी
  • पीठ के बीच की हड्डी जो गरदन से कमर तक चली गई है , रीढ़
  • भाला (डिं॰)

बाँस से संबंधित मुहावरे

बाँस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास की जाति का एक लम्बा सीधा गिरहदार पौधा, जो बहुत काम में आता है, वंश. 2. बुवाई वाले हल में लगने वाला बिलकुल पोला किया हुआ बाँस का डंडा, खोखा 3. लम्बाई की एक माप जो सवा तीन गज की होती है

बाँस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मजबूत लकड़ी जो औद्योगिक कार्यों के प्रयोग में लाई जाती है डलिया, टोकरी, मकान के छतों में डाली जाती है;

बाँस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लम्बी दृढ़ प्रसिद्ध वनस्पति जिसमें गन्ने के समान जगह-जगह पर गांठे होती और जो प्रायः अन्दर से खोखली होती है

Noun, Masculine

  • bamboo.

बाँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का झाड़, बाँस का लम्बा लट्ठा,

बाँस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाँस ; लाठी ; वंश

बाँस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वृक्ष जे भीतरमे फोकँ होइत अछि

  • एक धान

Noun

  • bamboo

  • a rice.

बाँस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश, बाँस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा