baa.nTnaa meaning in hindi

बाँटना

बाँटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के कई भाग करके अलग-अलग रखना या जमाना, किसी चीज को कई भागों में विभक्त करना, जैसे-यह जिला चार तहसीलों में बाँटा जायगा
  • हिस्सा लगाना, विभाग करना, जैसे,—उन्होंने अपनी सारी जायदाद अपने दोनों लड़कों और तीनों भाइयों में बाँट दी
  • थोड़ा थोड़ा सबको देना, वितरण करना, जैसे,—चने बाँटना, पैसे बाँटना, संयो॰ क्रि—डालना, —देना
  • ताश आदि के पत्तों का खिलाड़ियों के बीच वितरण करना
  • संपत्ति आदि के संबंध में उसके हिस्सेवार कई विभाग करके उसे उनके अधिकारियों को देना या सौंपना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • 'बाटना'

अन्य भारतीय भाषाओं में बाँटना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बाँटना - بانٹنا

पंजाबी अर्थ :

वंडणा - ਵੰਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

बांटवुं - બાંટવું

वहेंचवुं - વહેંચવું

कोंकणी अर्थ :

वांटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा