baap meaning in bundeli
बाप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिता,
बाप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- father
बाप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह पुरुष जिसे धर्म, समाज, कानून आदि के आधार पर पिता का दर्जा मिला हो, पिता , जनक
उदाहरण
. बाप दियों कानन आनन सुमानन सों बैरी भी दसानन सो तीय को हरन भो । . प्रथमै यहाँ पहुँचते परिगा सोक सँताप । एक अचंभो औरी देखा बेटी ब्याहै बाप ।
बाप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाप से संबंधित मुहावरे
बाप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिता जनक
बाप के अवधी अर्थ
बापी, बापू, बपई
संज्ञा
- पिता
बाप के कन्नौजी अर्थ
बापु
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिता, माँ का पति
बाप के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिता या तात, जन्म देने वाला
बाप के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पिता , जनक
उदाहरण
. बाप तें बिसाल भूमि जीत्यो दस दिसिन तें ।
बाप के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (वपन-बोना) पिता, जनक
बाप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पिता, जनक
Noun
- father.
बाप के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिता, जनक।
अन्य भारतीय भाषाओं में बाप के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बापू - ਬਾਪੂ
बाप - ਬਾਪ
जनक - ਜਨਕ
गुजराती अर्थ :
बाप - બાપ
जनक - જનક
पिता - પિતા
उर्दू अर्थ :
वालिद - والد
कोंकणी अर्थ :
बापूय
पाय
बाप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा