बार

बार के अर्थ :

बार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश;

    उदाहरण
    . बार करिआ बा।

Noun, Masculine

  • hair.

बार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • door (in the compound घर)
  • time(s)
  • turn
  • burden, weight
  • a Persian word used as a suffix meaning that which or who scatters or sheds (as अश्कबार)

बार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरा या रोक जो किसी स्थान के चारों ओर हो, जेसै, बाँध, टट्टी आदि, दे॰ 'बाड़', 'बाढ़'
  • छिद्र, छेद, दरार, बिल
  • जल
  • किनारा, छोर, बारी
  • द्वार , दरवाजा

    उदाहरण
    . गोपिन के अँसुवन भरी सदा असोस अपार । डगर डगर ने ह्वै रही बगर बगर भरी के बार । . सुवर सेन चहुआन सिंग जबुदून नवाई । जनु मदिर बिय बार ढंकि इक बार बनाई । . अकिल बिहूना आदमी जानैं नहीं गँवार । जैसे कपि परबस परयो नाचै घर घर बार ।

  • आश्रयस्थान , ठिकाना

    उदाहरण
    . रहा समाइ रूप वह नाऊँ । और न मिलै बार जहँ जाऊँ ।

  • धार, बाढ़

    उदाहरण
    . एक नारि वह है बहुरगी । घर से बाहर निकसे नंगी । उस नारी का यहा सिंगार । सिर पर नथनी मुँह पर बार ।

  • दरबार
  • नाव, थाली, आदि की अवँठ, किनारा
  • बाँगर, उँची पक्की जमीन जिसे नदियों ने न बनाया हो

    उदाहरण
    . मनुष्यों के विभिन्न झुंड़ों की तीन तरह की विभिन्न परिस्थितियाँ थीं


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काल , समय

    उदाहरण
    . कबिरा पूजा साहु की तू जनि करै खुआर । खरी । बिगूचनि होयगी लेखा देती बार । . इक भीजे चहले परे बूड़ै बहे हजार । कितने औगुन जग करत नय बय चढ़ती बार । . सिर लंगूर लपेटि पछारा । निज तन प्रगटेसि मरती बारा ।

  • अतिकाल , देर , विलंब , बेर

    उदाहरण
    . निधड़क बैठा राम बिनु चेतन करों पुकार । यह तन जल का बुदबुदा बिनसत नाहीं बार । . देखि रूप मुनि बिरति बिसारी । बड़ी बार लगि रहे निहारी । . अबही और की और हीत कछु लागे बारा । तातें में पाती लिखी तुम प्रान आधारा ।

  • समय का कोई अंश जो गिनती में एक गिना जाय , दफा , मरतवा , जैसे,— मैं तुम्हारे यहाँ तीन बार आया

    उदाहरण
    . मरिए तों मरि जाइए छूटि परै जंजार । ऐसा मरना को मरै दिन में सौ सौ बार । . जहँ लगि कहे पुरान श्रुति एक एक सब जाग । बार सहस्त्र सहस्त्र नृप किए सहित अनुराग ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'बाला', केश

    उदाहरण
    . भ्रूपर अनूप मसि बिंदु बारे बार बिलसत सीस पर हेरि हरै हियो है ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंश, भाग, हिस्सा

    उदाहरण
    . मेच्छ मसूरति सत्ति कै बंच कुरानी बार ।

  • वार, आक्रमण, हमला

    उदाहरण
    . पसुन प्रहार बहु । कष्ठ तैं बचाय राख्यो बालपन बीच तोको सूलन की बार मै ।

  • बोझा , भार

    उदाहरण
    . जेहि जल तृण पशु बार बूड़ि अपने सँग बोरत । तेहि जल गाजत महावीर सब तरत अँग नहिं डोलत ।

  • वह माल जो नाव पर लाजा जाय , (लश॰)
  • ऋण का बोझ
  • वृक्ष की शाखा या टहनी (को॰)
  • फल (को॰)
  • इजलास , दरबार , सभा (को॰)
  • गर्भ , भ्रूण (को॰)
  • गुजर , पहुँच , प्रवेश , रसाई , पैठ

    उदाहरण
    . देस देस के राजा आवहिं । ठाढ़ तँवाहि बार नहिं पाबहिं ।


फ़ारसी ; प्रत्यय

  • बरसनेवाला

    विशेष
    . संज्ञा पदों में प्रयुक्त होकर यह प्रत्यय उक्त अर्थ देता है जैसे,— गोहरबार, दरियाबा�� आदि ।


हिंदी ; विशेषण

  • 'बाल' और 'बाला'

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • 'बाहर'

    उदाहरण
    . मगर हैं आमिना के सात बेजार, उसे आने कते देना नहीं बार ।


फ़ारसी ; विशेषण

  • फलयुक्त, फलदार, फलनेवाला

बार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बार से संबंधित मुहावरे

बार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार आश्रय, स्थान, घेरा, रोक जलाना शरीर के गुप्तांग के ऊपर के बाल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काल, समय, अतिकाल

बार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल

बार के कन्नौजी अर्थ

बारु

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश, बाल. 2. द्वार. (घर - बार ) 3. क्रम. 4. हमला, आक्रमण
  • समय. 2. देर, विलम्ब. 3. दफा, मर्तबा
  • वकीलों का समूह, वैरिस्टर का पेशा

बार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय, देर, मर्तबा, दफा; दिन-बार, सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए प्रयुक्त समास-मंगलवार, बुधवार आदि; बारम्बार, फिर-फिर, कई बार, बारह गिनती का सरली- करण

बार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियत काल या समय, अवसर
  • सप्ताह का दिन जैसे- रविवार, शुक्रवार |

Noun, Masculine

  • day of the week.
  • day; occasion.

बार के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • छोड़कर, दिन, रविवार

बार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन, बाल, बाहर, आक्रमण, कहा, बार उखारें मुरदा हलको नई होत-नाममात्र के सहारे से कोई बड़ा काम पूरा नहीं होता

बार के ब्रज अर्थ

बारु

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वार , प्रहार , आघात ; काल , समय ; दिन

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • दफा , बारी , मर्तबा

    उदाहरण
    . हौं माधो को लायहों वारु एक तुव पास।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश , बाल

    उदाहरण
    . धोती स्वेत छूटे बार, औ पुनि आड़ लसत।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल , पानी

    उदाहरण
    . ससि में कलंक बँक बार सरसाती है ।

  • बालुका , बालू ; बाल

    उदाहरण
    . भेंट पितरन को न मूडहू में बारु है। कवि ६७/५६


क्रिया-विशेषण

  • विलंब , देर

    उदाहरण
    . ता हरि सों हित एकहि वार गँवारि मैं तोरत बार न लाई।


सकर्मक क्रिया

  • न्योछावर करना; जसाना , दहकाना

    उदाहरण
    . दलमलि दुबनि बरहटी बार्यो ।

बार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बाल) सिर के बाल; शरीर के रोम, केश; (बाल्य) बालक; बाल्यावस्था, यथा: कुमार-बार; समय, काल; दिन, यथा: मंगलवार, बुधवार, बैर, मरतबा

बार के मैथिली अर्थ

वार

संज्ञा

  • गुह्य अङ्गक रोम, झाँटि

लुप्त

  • केश

Noun

  • pubic hair.

Obsolete

  • hair. See वार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा