baaraanii meaning in hindi

बारानी

  • स्रोत - फ़ारसी

बारानी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बरसाती
  • (भूमि) जिसकी सिंचाई केवल वर्षा के जल से होती हो

    उदाहरण
    . उसके पास चार एकड़ बारानी भूमि है ।

  • वर्षा काल का या बरसात में होनेवाला या बरसात संबंधी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जिसमें केवल बरसात के पानी के फसल उत्पन्न होती है और सींचने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
  • वह फसल जो बरसात के पानी से, बिना सिंचाई किए उप्तन्न होती हो
  • वह कपड़ जो पानी से बचने के लिये बरसात में पहना या ओढ़ा जाता हो, यह ऊन को जमाकर या सूती कपड़े पर मोम आदि लपेटकर बनाया जाता है, बरसाती कोट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा