baaraat meaning in braj
बारात के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वरयात्रा , वर पक्ष के लोगों का समवेत होकर और सजधज कर वधु के द्वार पर जाने वाली टोली
बारात के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a wedding party
बारात के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी के विवाह में उसके घर के लोगों, संबंधियों, इष्टमित्रों का मिलकर बधू के घर जाना
उदाहरण
. यहाँ से शाम पाँच बजे बारात निकली। -
वह समाज जो वर के साथ उसे ब्याहने के लिये सजकर बधू के जाता है
उदाहरण
. बारात धर्मशाला में ठहरी है।
बारात के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबारात के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबारात के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वर पक्ष के लोग जो विवाह के समय वर को लेकर कन्यावाले के घर पर जाते हैं, अनेक आदमी का झुंड को लेकर न्यावाले के घर पर जाते हैं, अनेक आदमी का झुंड
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'देखें' बारात, वर यात्रा
बारात के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : बरात
बारात के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा