baarii meaning in braj
बारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- तट, किनारा
-
उद्यान, बाग़
उदाहरण
. धन धन बृदावन के बारी। - खेत या वाटिका के चारों ओर घेरकर बनाया हुआ घेरा
- पैनी वस्तु की धार
- घर
- खिड़की, झरोखा
- रास्ते के कंटक
- एक जाति जो पत्तल और दोने बनाती है
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
कम उम्र की स्त्री, नवयौवना
उदाहरण
. बारी बहू मुरझानी विलोकि जिठानी कर उपचार किती को।
पुल्लिंग
-
देखिए : 'बारि'
उदाहरण
. गयो न सूखि कलिंदी वारी। -
बार, दफ़ा, मर्तबा
उदाहरण
. कहै कोविदा सुन सुकुमारी, कसिकै प्रान राख इहि बारी। - अवसर
बारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- bank, shore
- border, edge
- margin
- orchard
- sharp blade, a weapon
- a house
- a sea port
- a window
Noun, Masculine
- a Hindu caste in the traditional caste set-up, a caste among Hindus who prepare and sell cups made of leaves
Noun, Feminine
- turn, time
- a girl
- a young woman
- millet
- an ornament in the form of a ring worn in the nose or ears
बारी के हिंदी अर्थ
बारि
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नदी या जलाशय का किनारा, तट
उदाहरण
. जियत न नाई नार चातक घन तजि दूसरेहि। सुरसरिहू की बारि मरत न माँगेउ अरध जल। - वह स्थान जहाँ किसी वस्तु के विस्तार का अंत हुआ हो, किसी प्रकार के विस्तार का अंतिम सिरा, किसी लंबाई चौड़ाई वाली वस्तु का बिलकुल छोर पर का भाग, लिखने के समय काग़ज़ आदि के किनारे ख़ाली छोड़ी हुई जगह, हाशिया
- बग़ीचे, खेत आदि के चारों ओर रोक के लिए बनाया हुआ घेरा, किसी चीज़ को चारों ओर से घेरने वाली कोई चीज़, बाड़ा
-
किसी बरतन के मुँह का घेरा या छिछले बरतन के चारों ओर रोक के लिए उठा हुआ घेरा या किनारा, औंठ
उदाहरण
. कटोरी की बारी से हाथ कट गया। . थाली की बारी, लोटे की बारी आदि। - धार, बाढ़, पैनी वस्तु का किनारा, हथियार का तेज़ किनारा
-
वह स्थान जहाँ फल-फूलदार या सुन्दर पौधों-वृक्षों आदि को लगाया गया हो, किसी बग़ीचे में उगाए जाने वाले फूल या फल या वनस्पतियाँ, पेड़ों का समूह या वह स्थान जहाँ से पेड़ लगाए गए हों, बग़ीचा, जैसे—आम की बारी
उदाहरण
. जरि तुमहरि चह सवति उखारी । रूँधहुँ करि उपाय बर बारी । . सरग पताल भूमि लै बारी । एकै राम सकल रखवारी । . लग्यो सुमन है सुफल तह आतप रोस निवारि । बारी बारी आपनी सींच सुहृदता वारि । -
मेंड़ से घिरा स्थान, खेत या बाग़ की क्यारी, खेतों, बग़ीचों आदि में थोड़ी-थोड़ी दूर पर मेड़ों से बनाए हुए वे विभाग जिनमें पौधे बोए या लगाए जाते हैं
उदाहरण
. गेंदा गुलदावदी गुलाब आबदार चारु चंपक चमेलिन की न्यारी करी बारी मैं । - घर, मकान, देखिए 'बाड़ी'
- खिड़की, झरोखा
- जहाज़ों के ठहरने का स्थान, बंदरगाह
- रास्ते में पड़े हुए काँटे, झाड़ इत्यादि (पालकी के कहार)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति जो अब पत्तल, दोने बनाकर ब्याह, शादी आदि में देती है और सेवा करती है, पहले इस जाति के लोग बग़ीचा लगाने और उनकी रखवाली आदि का काम करते थे इससे कामकाज में पत्तल बनाना उन्हीं के सुपुर्द रहता था
उदाहरण
. लिए बारिन पत्रावली जात मुसकाती । . नाऊ बारी, भाट, नट राम निछावरि पाइ। मुदित असीसहिं नाइ सिर हरष न हृदय समाइ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बहुत बातों में से एक एक बात के लिये समय का कोई नियत अंश जो पूर्वापर क्रम के अनुसार हो, आगे पीछे के सिलसिले के मुताबिक आने वाला मौक़ा, कोई कार्य करने या खेल खेलने का वह अवसर जो सब खिलाड़ियों को बारी-बारी से मिलता है, क्रमवार स्थिति, अवसर, ओसरी, पारी
उदाहरण
. शिवरात्रि के दिन शिव दर्शन के लिए आधे घंटे खड़े रहने के बाद मेरी बारी आई। . अभी दो आदमियों के पीछे तुम्हारी बारी आएगी . धरी सो बैठि गनइ धरियारी । पहर पहर सो आपनि बारी । . काहू पै दुःख सदा न रह्यो, न रह्यो सुख काहू के नित्त अगारी । चक्रनिमी सम दोउ फिरै तर ऊपर आपनि आपनि बारी । - लड़की, कन्या, वह जो सयानी न हो
-
थोड़े वयस की स्त्री, नवयौवना
उदाहरण
. बुढ़िया हँस कह मैं नितहि बारि, मोहिँ अस तरुनी कहु कौन नारि। - देखिए : 'बाली'
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
थोड़ी अवस्था की, जो सयानी न हो
उदाहरण
. बारी वधू मुरझानी बिलोकि, जिठानी करै उपचार कितै कौ।
बारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबारी से संबंधित मुहावरे
बारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तट, किनारा
- धारा, बाढ़
- बग़ीचे, खेत आदि के चारों बना हुआ फेरा
- किसी पात्र की कोर
- अवसर, पारी
- खिड़की, झरोखा
- वह स्थान जहाँ वृक्ष लगाए गए हों
बारी के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दूसरों की सेवा करने वाली एक जाति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पारी
बारी के कन्नौजी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- जलसा
विशेषण
- छोटी, कम या छोटी उम्र की, कमसिन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्णाभूषण, बाली
- किशोरी, बालिका
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किनारा, तट
- किसी प्रकार के विस्तार का अन्तिम सिरा, किनारा, हाशिया
- खेतों, बग़ीचों आदि के चारों ओर या किसी पार्श्व में खड़ा किया जाने वाला घेरा, बाड़
- किसी तरह का उठा हुआ किनारा या घेरा
- वह स्थान जहाँ बहुत से पेड़ लगाये गये हों, उपवन, बग़ीचा
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोने, पत्तलें आदि बनाने वाली एक जाति
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- थोड़े-थोड़े समय या रह-रहकर होने वाले कामों के सम्बंध में, क्रम से हर बार आने वाला अवसर, पारी
बारी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पारी,अनेक व्यक्तियों में से प्रत्येक को मिलने वाला यथाक्रम, अवसर
- जूड़ी-बुख़ार आने का दिन
बारी के गढ़वाली अर्थ
बारि
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी कढ़ाई या कड़ाहा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी, क्रम
Noun, Masculine
- large cauldron
Noun, Feminine
- turn (for duty, for taking some privilege)
बारी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कान की बाली
- खेत में लगी बाड़
- घर में पास की सब्जी लगी बग़िया
- दोना-पत्तल बनाने वाला
बारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भाँज, घर से लगा साग-सब्ज़ी का खेत
बारी के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- छोटी उम्र, नादान अवस्था
बारी के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
कमसिन (लड़की)
उदाहरण
. ऊ बारी बाड़ी।
Adjective
- minor (girl)
बारी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक जाति विशेष जो पान उगाने या पत्तल बनाने का काम करती है, बरई
- घर से लगी करना साग-सब्जी उगाने की उपजाऊ ज़मीन, बारी-झारी
- पेड़ पौधा जहाँ लगे हों, वह स्थान, बाग़ीचा
- (बार) मौक़ा, अवसर, पाली
- (बाला) नव-युवती, नई नवेली, कमसिन बाला
- (बाली) कान के ऊपरी भाग में
बारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मछली पकड़ने का एक उपकरण
Noun
- a tackle of trapping fish
बारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खिड़की, गवाक्ष, झरोका
- अनुक्रम
- दो पहाड़ियों के मध्य का मार्ग
- पारी, ओसरी, क्रम
- तट, किनारा, छोर पर का भाग
- बाड़ा
- अवसर
बारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा