बाट

बाट के अर्थ :

  • अथवा - बाटु, बाठु, बाठो

बाट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार्ग, रास्ता

Noun, Masculine

  • way, road, path.

बाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a weight
  • path, way, course
  • used as the second member in the reduplicative compound ठाठ-बाट (see)

बाट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर आदि का वह टूकड़ा जो चीजें तोलन के काम आता है, बटखरा
  • मार्ग , रास्ता , पथ
  • पत्थर का वह टूकड़ा जिससे सिल पर कोई चीज पीसी जाय
  • घास या पयाल का बना हुआ मोटा रस्सा
  • तौलने के लिए कुछ निश्चित मान का पत्थर,लोहे आदि का टुकड़ा
  • गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है
  • रास्ता

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटने का भाव, रस्सी आदि में पड़ी हूई ऐंठन, बटन, बल

बाट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाट से संबंधित मुहावरे

बाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटन, बल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार्ग बटखरा, पत्थर का वह टुकड़ा जिससे सिल पर कोई वस्तु पीसी जाती है

बाट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह, मार्ग
  • लोहे, पत्थर आदि का टुकड़ा जो चीजें तौलने के काम आता है, बटखरा

बाट के कुमाउँनी अर्थ

बा्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाट, राह, लोहे आदि का टुकड़ा जो चीजों को तोलने के काम में आता है; मार्ग, रास्ता, 'राह वे समजौ-घाट' क्वे समजौ बाट,

बाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राह, रास्ता, प्र. बाट हेरबौ-रास्ता देखना, प्रतीक्षा करना

बाट के ब्रज अर्थ

बाँट

पुल्लिंग

  • रास्ता , गैल , पंथ

    उदाहरण
    . घाट बाट सुनु मित्र मिलिबो नित चित चाह बो० पृ० ५०

  • प्रतीक्षा , इंतजार ; बटखरा

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • पीसना , घोंटना

    उदाहरण
    . कमठ की पीठी पं पीठो सी बाटि यत है ।

  • बाँटना, वितरण करना; विभक्त करना

बाट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह, मार्ग;

    उदाहरण
    . पाहुन के आवे के बाट देखतानी।

Noun, Masculine

  • road, way, path.

बाट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बटखरा; राह, पथ, राह-बाट

बाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मार्ग, पथ

Noun

  • path, way, track.

बाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास्ता, मार्ग, तौलने के बाट।

अन्य भारतीय भाषाओं में बाट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रास्ता - راستہ

पंजाबी अर्थ :

वाट - ਵਾਟ

गुजराती अर्थ :

वाट - વાટ

रस्तो - રસ્તો

मार्ग - માર્ગ

काटलुं - કાટલું

कोंकणी अर्थ :

रस्तो

मार्ग

वज़ना चो फातर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा