baat na puuchhnaa meaning in hindi

बात न पूछना

बात न पूछना के अर्थ :

बात न पूछना के हिंदी अर्थ

  • अवज्ञा से ध्यान न देना, तुच्छ समझकर बात तक न करना, कुछ भी क़दर न करना

    उदाहरण
    . तुम्हारी यही चाल रही तो मारे मारे फिरोगे, कोई बात चन पूछेगा। . सिर हेठ, ऊपर चरन संकट, बात नहिं पूछै कोऊ।

  • दशा पर ध्यान न देना, ख़्याल न करना, परवाह न करना

    उदाहरण
    . मीन वियोग न सहि सकै नीर न पूछै बात।

  • तुच्छ जानकर बातचीत न करना, ध्यान न देना

बात न पूछना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to evince no care/concern/feeling for
  • to care nothing for

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा