बाटी

बाटी के अर्थ :

बाटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small rounded thick dough bread roasted on cowdung or coal-fire

बाटी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोली, पिंड
  • चौड़ा और कम गहरा कटोरा, चौड़े मुँह वाली कटोरी, चौड़े मुंहवाली एक तरह की बड़ी कटोरी, चौड़ा और कम गहरा कटोरा, तसला नाम का बरतन
  • अंगारों या उपलों आदि पर सेंकी हुई एक प्रकार की गोली या पेड़े के आकार की रोटी, अंगाकड़ी, लिट्टी

    उदाहरण
    . दूध वरा उत्तम दधि वाटी दाल मसूरी की रुचिकारी ।

  • तसला नाम का बरतन

बाटी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बाटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगारों पर का सेंकी हुई लिट्टी, चौडा मुॅह वाला बर्तन

बाटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपलों की आग या अंगारों पर सेंकी हुई छोटी, मोटी रोटी

बाटी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साड़ी का किनारा, रोटी का किनारा, थाली की बाट

बाटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लिट्टी

बाटी के बुंदेली अर्थ

  • मोइन देकर बनायी हुई आटे की गोल-गोल लोइयाँ जिनको मध्यम आँच पर रखकर या कण्डों की अधबुझी आग में दबाकर सेंका जाता है

बाटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कंडों, अंगारों या एहरा पर सेकी हुई पेड़े के आकार की एक प्रकार की रोटी; गोली, पिंड ; चौड़ा, किंतु कम गहरा कटोरा ; दे० 'बाटिका'

    उदाहरण
    . पावै क्यों प्रवेस बसे बोलिन की बाटी है।

बाटी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का कटोरा; आग पर सेकी मोटी रोटी, लिट्टी

बाटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कटोरी

Noun

  • cup.

बाटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गेहूँ के आटे को गोलाकृति बनाकर, आग पर सेककर बनाया गया खाद्य पदार्थ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा