बाती

बाती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी सलाई के आकार में बटी हुई रुई या कपड़ा
  • कपड़े या रुई को बटकर बनाई हुई सलाई जो तेल में डुबाकर दिया जलाने का काम में आती है, बत्ती

    उदाहरण
    . यही सराव सप्तसागर घृति बाती शैल धनी। . परम प्रकाश रूप दिन राती। नहिं कछु चहिय दिया घृत बाती।

  • वह लकड़ी जो पान के खेत के ऊपर बिछाकर छप्पर छाते हैं

बाती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the wick of a lamp

बाती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' बती

बाती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बत्ती, रुई को ऐंठ या बटकर बनाई हुई पतली पूनी, जिसे दीपक में रखकर जलाते हैं

बाती के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपास की बनी बत्ती, दीपक जलाने वाली ज्योति, बाँस की चिमटीनुमा बंधन, संध्या-वन्दन

बाती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्तिका, बत्ती

बाती के ब्रज अर्थ

  • बत्ती

बाती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. बतकही, परस्पर एक दूसरे की निंदा करने के शब्द, बार्तालाप

संज्ञा

  • (बता)बाँस की फट्ठी
  • दीपक, दीपक की बत्ती; घाव में दी जानेवाली दवा से भिगोई रूई या कपड़े की बत्ती

बाती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दीपक टेमी
  • 2.बाँसकें चोरि बनाओल खपची

Noun

  • wick.
  • bamboo split, chip, batten,

बाती के मालवी अर्थ

  • बत्ती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा