बावला

बावला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बावला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'बावरा'

बावला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • mad, crazy
  • insane

बावला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शरीर में वायु या वात का प्रकोप उत्पन्न होने से मानसिक रूप से असंतुलित (व्यक्ति), पागल, विक्षिप्त, सनकी, झक्की

    उदाहरण
    . क्रोध में बावला व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।

बावला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बावला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बावला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पागल

बावला के मगही अर्थ

विशेषण

  • पागल, सनकी, अल्पबुद्धि

अन्य भारतीय भाषाओं में बावला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झल्ला - ਝੱਲਾ

बाउला - ਬਾਉਲਾ

गुजराती अर्थ :

बावरुं - બાવરું

बेबाकळुं - બેબાકળું

उर्दू अर्थ :

दीवाना - دیوانہ

कोंकणी अर्थ :

पीसो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा