बावली

बावली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बावली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौड़े मुँह का कुआँ जिसमें पानी तक पहुँचने के लिये सीढ़ियाँ बनी हों

    उदाहरण
    . वावली तो बनी नहीं मगरों ने डेरा डाल दिया ।

  • छोटा गहरा तालाब जिसमें पानी तक सीढ़ियाँ हों
  • हजामत का एक प्रकार जिसमें माथे से लेकर चोटी के पास तक के बाल चार पाँच अँगुल चौड़ाई में मूड़ दिए जाते हैं जिससे सिर के ऊपर चूल्हे का सा आकर बन जाता है

बावली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बावली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see बावड़ी

बावली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीढ़ियां लगा हुआ छोटा गहरा तालाब या चौड़ै मुँह का कुआँ

बावली के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'बावरा'

स्त्रीलिंग

  • दे० 'बापी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा