baayan meaning in bhojpuri
बायन के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मिठाई आदि जो मांगलिक अवसरों पर संबंधियों- मित्रों के यहाँ भेजी जाती है
उदाहरण
. बायन लेके नऊनी घर घर जाले।
Noun, Masculine
- sweets sent to relatives and friends on auspicious occasions.
बायन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- presents (to relatives etc.)
- an invitation (to participate in a particular celebration)
बायन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह मिठाई या पकवान आदि जो लोग उत्सवादि के उपलक्ष्य में अपने इष्टमित्रों के यहाँ भेजते है
- भेंट, उपहार
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मुल्य का कुछ अंश जो किसी चीज़ को मोल लेनेवाला उसे ले जाने या पूरा दाम चुकाने के पहले मालिक को दे देता है जिसमें बात पक्की रहे ओर वह दूसरे के हाथ न बेचे, अगाऊ, पेशगी
विशेष
. व्यापारी जब किसी माल को पसंद करते हैं और उसका भाव पट जाता है तब मूल्य का कुछ अंश माल के मालिक को पहले से दे देते हैं और शेष माल ले जाने पर या अन्य किसी समय पर देते हैं। इससे माल का मालिक उस माल को किसी दूसरे के हाथ नहीं बेच सकता है। वह धन जो माल पसंद होने और दाम पटने पर उसके मालिक की दिया जाता है बयाना कहलाता है। - मज़दूरी का थोड़ा अंश जो किसी को कोई काम करने की आज्ञा के साथ इसलिए दे दिया जाता है जिसमें वह समय पर काम करने आवे, और जगह न जाए
बायन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भेंट उपहार
बायन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- उत्सव के अवसर पर गृहस्थों में परस्पर बाँटा जाने वाला पकवान, उपहार, भेंट
बायन के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'बैना'
बायन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा