baaybiDang meaning in hindi

बायबिडंग

  • स्रोत - संस्कृत

बायबिडंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक लता जो हिमालय पर्वत, लंका और बर्गा में मिलती है

    विशेष
    . इसमें छोटे छोटे मटर के बराबर गोल गोल फल गुच्छों में लगते हैं जो सूखने पर ओपध के काम आते हैं । ये सूखे फल देखने में कबाबचीनी की तरह लगते हैं । पर उससे अधिक हलके और पोले होते हैं । वैद्यक में इसका स्वाद चरपरा कड़वा लिखा है और इसे रूखा, गरम और हलका माना है । यह कृमिनाशक, कफ और वात की दूर करनेवाला, दीपक तथा उदररोग, प्लीहा आदी आदि में लाभकारी होता है ।

  • एक लता जो हिमालय पर्वत, लंका और बरमा में होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा