बाज

बाज के अर्थ :

बाज के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाज (पक्षी)

विशेषण

  • कोई-कोई, एकाध

बाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hawk
  • falcon
  • a suffix appended to nouns to impart the meaning of one who does/indulges/plays with, or a performer or monger (e.g. पतंगबाज़, जंगबाज़)

Adjective, Suffix

  • desisted
  • some

बाज के हिंदी अर्थ

बाज़

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध शिकारी पक्षी जो प्रायः सारे संसार में पाया जाता है

    विशेष
    . यह प्रायः चील से छोटा, पर उससे अधिक भयंकर होता है । इसका रंग मटमैला, पीठ काली और आँखें लाल होती हैं । यह आकाश में उड़ती हूई छोटी मोटी चिड़ियों और कवूतरों आदि को झपटकर पक्ड़ लेता है । पुराने समय में आखेट और युद्ध में भी इसका प्रयोग होता था जिसके उल्लेख ग्रंथों में मिलते हैं । प्रायः शौकीन लोग इसे दूसरे पक्षियों का शिकार करने के लिये पालते भी है । इसकी कई जातियाँ होती हैं ।

  • एक प्रकार का बगला
  • तीर में लगा हुआ पर , शरपुंख
  • एक बड़ा शिकारी पक्षी

    उदाहरण
    . बाज ने एक ही झपट्टे में चूहे को पकड़ लिया ।

  • बदामी रंग का एक बकुला

    उदाहरण
    . बाज की चोंच छोटी और मजबूत होती है ।

  • एक बड़ा शिकारी पक्षी
  • एक प्रसिद्ध शिकारी पक्षी; श्येन पक्षी

फ़ारसी ; विशेषण, प्रत्यय

  • एक प्रत्यय जो शब्दों के अंत में लगकर रखने, खेलने, करने या शौक रखनेवाले आदि का अर्थ देता है, जैसे,—दगाबाज, कबूतरबाज, नशेबाज, दिल्लगीबाज, आदि
  • कतिपय; कोई-कोई; चंद कुछ; विशिष्ट

फ़ारसी ; विशेषण

  • वंचित , रहित
  • किसी वस्तु, गुण आदि से खाली या हीन

अरबी ; विशेषण

  • कोई कोई, कुछ विशिष्ट, जैसे,—(क) बाज आदमी बड़े जिद्दी होते हैं, (ख) बाज मौकों पर चुप से भी काम बिगड़ जाता है, (ग) बाज चीजें देखने में तो बहुत अच्छी होती हैं पर मजवूत बिलकुल नहीं होतीं

क्रिया-विशेषण

  • बगैर, बिना, (क्व॰)

    उदाहरण
    . अब तेहि वाज राँक भा डोलौं । होय सार दो बरगों बोलों ।

बाज से संबंधित मुहावरे

बाज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की पक्षी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परहेज

बाज के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध शिकारी चिड़िया

बाज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध शिकारी चिड़िया, बाज पक्षी

विशेषण

  • बिरला, कोई-कोई, कुछ विशिष्ट, वंचित

बाज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध शिकारीपक्षी |

विशेषण

  • कोई-कोई |

प्रत्यय

  • वह प्रत्यय जो शब्दों के अन्त में लगकर व्यसनी, शौकीन, आदत वाला या कर्ता आदि अर्थ देता है

    उदाहरण
    . जैसे- चालबाज, धोखेबाज, सट्टेबाज।

Noun, Masculine

  • hawk, a falcon.

Adjective

  • some, certain.

Suffix

  • a suffix used in the sense of habituated to, playing the game of.

बाज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक शिकारी पक्षी,

    उदाहरण
    . प्र. बाज पराये पानि परि तू पच्छीन न मार-बिहारी।

बाज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक शिकारी चिड़िया, बगुला विशेष ; बाण में लगा पंख ; वाद्य , बाजा; बाजे की ध्वनि; बाजा बजाने का डंडा; सितार का तार जो लोहे का होता है

    उदाहरण
    . नवदा बाल खिलायबो, जथा बाज को खेलि ।

बाज के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक प्रसिद्ध शिकारी पक्षी

अरबी ; विशेषण

  • कोई-कोई, कुछ, खास

फ़ारसी ; विशेषण

  • रहित, वंचित

अरबी ; क्रिया-विशेषण

  • बिना, बगैर

फ़ारसी ; अव्यय

  • एक प्रत्यय-यथाः धोखेबाज, नशाबाज

बाज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक सिकारी पञ्छी, श्येन

विशेषण

  • कान हटल, विरत

विशेषण

  • व्यसनी |

Noun

  • hawk, falcon. 2. see under Bajba.

Adjective

  • addict.

    उदाहरण
    . जुआबाज "जुआड़ी द्यूतव्यसनी।

बाज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाज पक्षी,

संज्ञा

  • पत्तल, पलाश पत्र या वटवृक्ष के पत्तों से बनी थालीनुमा पत्तल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा