baazuu meaning in hindi

बाज़ू

बाज़ू के अर्थ :

बाज़ू के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का गोदना जो बाजूबंद की तरह का होता है
  • कन्धे से पंजे तक का वह अंग जिससे चीजें पकड़ते और काम करते हैं
  • पक्षी का पंख
  • सेना का कोई एक पक्ष (बायाँ या दायाँ)
  • किसी विशेष स्थिति से दाहिने या बाएँ पड़ने वाला विस्तार
  • बाँह पर पहनने का एक गहना

बाज़ू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाज़ू के ब्रज अर्थ

बाजे

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'बाजा'
  • कोई

    उदाहरण
    . बाजे भए उमराय तुजुक करन के ।


सर्वनाम, क्रिया-विशेषण

  • कभी-कभी

    उदाहरण
    . –बाजे बाजे रोज दरवाजे उघरत हैं ।

  • कोई-कोई

    उदाहरण
    . बाजे बाजे मानुस न देखे जीजियतु है ।

बाज़ू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा