बचना

बचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कष्ट या विपत्ति आदि से अलग रहना, रक्षित रहना, संभावना होने पर भी किसी बुरी या दुःखद स्थिति में न पड़ना, जैसे, शोर से बचना, गिरने से बचना, दंड़ से बचना

    उदाहरण
    . घन घहराय घरी घरी जब करिहै झरनीर । चहुँ दिसि चमकै चंचला केयों बचिहै बलबीर । . अक्षर त्रास सबन को होई । साधक सिद्ध बचै नहि कोई ।

  • किसी बुरी आदत से अलग रहना, जैसे, बुरी संगत से बचना
  • किसी के अंतर्गत न आना, छूट जाना, रहा जाना, जैसे,— वहाँ कोई नहीं बचा जिसे रंग न पड़ा हो
  • खरचने या काम में आने पर शेष रह जाना, बाकी रहना

    उदाहरण
    . मीत न नीत गलीत यह जो धरिए धन जोरि । खाए खरचे जो बचे जोरिए करोरि ।

  • अलग रहना, दूर रहना, परहेज करना, जैसे,— तुम्हें तो इन बातों से बहुत बचना चाहिए
  • पीछे या अलग होना, हटना, जैसे, गाड़ी से बचना

सकर्मक क्रिया

  • कहना

    उदाहरण
    . अबल प्रहलाद बल देत सुख ही बचत गास ध्रुव चरण चित्त सीस नायो । पांड़ु सुत विपतमोचन महादास लखि द्रोपदी चीर नाना बढ़ायो ।


संज्ञा

  • बचने की क्रिया

बचना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बचना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • हटना, अलग होगा, छूट जाना, बाकी रहना

अन्य भारतीय भाषाओं में बचना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बचना - بچنا

बाक़ी रहना - باقی رہنا

पंजाबी अर्थ :

बचणा - ਬਚਣਾ

गुजराती अर्थ :

बचवुं - બચવું

सिलक रहेवुं - સિલક રહેવું

ऊगरवुं - ઊગરવું

संकोच राखवो - સંકોચ રાખવો

कोंकणी अर्थ :

शिल्लक उरप

वाचवप

कुशीन सरप

भिडेस्त आसप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा