बड़ा

बड़ा के अर्थ :

बड़ा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बड़ा, धन, विद्या, गुण, खाद्य बड़ा। बढ़ाई, तारिफ, प्रशंसा।

बड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • big
  • large
  • great
  • huge
  • important
  • noble
  • reputed
  • commodious
  • expansive
  • elder (ly), senior
  • grown up
  • rich

बड़ा के हिंदी अर्थ

बड़ा

संस्कृत ; विशेषण

  • खूब लंबा चौडा , अधिक विस्तार का , जिसका परिमाण अधिक हो , दीर्घ , विशाल , वृहत् , महान् , जैसे, बड़ा मकान, बड़ा खेत, बड़ा पहाड़, बड़ी नदी, बड़ा घोड़ा, बड़ा डील, बड़ा गोला
  • अवस्था में अधिक , जिसकी उम्र ज्यादा हो , अधिक वयस् का , जैसे,—दोनों भाइयों में कौन बड़ा है ? बड़ा बेटा
  • परिमाण, विस्तार या अवस्था का , मान, माप या वयस् का जैसे,—(क) वह घर कितना बड़ा है ? (ख) वह लड़का कितना बड़ा होगा ?
  • पद, शक्ति, अधिकार, मान मर्यादा, विद्या, बुद्धि आदि में अधिक , गुरु , श्रेष्ठ , बुजुर्ग , जैसे,—(क) बड़े लोगों के सामने नम्र रहना , चाहिए , (ख) बड़े अफसरों के सामने वह कुछ नहीं बोल सकता , (ग) बड़ी अदालत
  • गुण, प्रभाव आदि में अधिक या उत्तम , जिसका असर या नतीजा ज्यादा हो , महत्व का , भारी , जैसे,—(क) अपनी जिंदगी में उन्होंने बड़े बड़े काम किए हैं , (ख) यह बड़ी भारी बात हुई , (ग) साहित्य में उनका बड़ा नाम है , (घ) यह तुमने बड़ा अपराध किया
  • किसी बात में अधिक , वढ़कर , ज्यादा , जैसे, बड़ा कार- खाना, बड़ा बेवकूफ

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग विवाद या झगडे में लोग व्यंग से भी बहुत करते हैं । जैसे,—(क) बड़े बोलनेवाले बने हो । (ख) बड़े धन्नासेठ आए हैं । मात्रा या संख्या में अधिक के लिये भी इस शब्द का प्रयोग 'बहुत' के स्थान पर कर देते हैं । जैसे,—वहाँ बड़ी भेंटें इकट्ठी हैं । (ख) उसके पास बड़ा रुपया है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान जो मसाला मिली हुई उर्द की पीठी की गोल चक्राकार टिकियों को घी या तेल में तलकर बनता है
  • उत्तर भारत में होने वाली एक तरह की घास
  • एक बरसाती घास जो उत्तरीय भारत के पटपरों में सर्वत्र होती है, इसे सुखाकर घोड़ों और चौपायों को खिलाते हैं
  • अनुभव, कर्तव्य या आयु से बड़ा व्यक्ति

    उदाहरण
    . हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए ।

  • उर्द की पीठी आदि की गोल टिकिया जो तलकर खाई जाती है

    उदाहरण
    . हमारे यहाँ भोज आदि में बड़ा अवश्य बनता है ।

  • उड़द दाल की पीठी की गोल टिकिया जो तलकर खाई जाती है
  • बड़े या लंबे व्यक्ति के लिए वस्त्र का आकार

क्रिया-विशेषण

  • अधिक मात्रा में

बड़ा से संबंधित मुहावरे

बड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसाला मिली हुई उर्द की पीठी को घी या तेल में तलकर बनाया हुआ एक व्यंजन

विशेषण

  • अधिक विस्तृत, लंबा चौड़ा श्रेष्ठ,उत्तम

बड़ा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बड़ा

बड़ा के कन्नौजी अर्थ

बड़ो, बड़ो

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • उड़द की पीठी की घी या तेल में तली हुई टिकिया
  • छोटे का उलटा, जिसका डील, फैलाव अधिक हो. 2. उम्र में अधिक. 3. पद, प्रतिष्ठा, अधिकार आदि में अधिक 4. भारी महत्त्व वाला. 5. ऊँचा, विशाल
  • बुजुर्ग, गुरुजन. 2. बड़ा आदमी, अधिक शक्ति या प्रभाव वाला पुरुष

बड़ा के गढ़वाली अर्थ

बड़ा', ब्वाड़ा, बड़ाजी, बोड़ा

विशेषण

  • उम्र या प्रतिष्ठा अथवा आकार में बड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताऊ, पिता का बड़ा भाई

Adjective

  • large, big status, age or in size.

Noun, Masculine

  • father's elder brother.

बड़ा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पक्षी, तोता

बड़ा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उड़द आदि की पीठी की तली टिकिया, बारा

अन्य भारतीय भाषाओं में बड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वड्डा - ਵੱਡਾ

वड़ा - ਵੜਾ

गुजराती अर्थ :

मोटुं - મોટું

महान - મહાન

वडुं - વડું

बडु - બડુ

उर्दू अर्थ :

बड़ा - بڑا

कोंकणी अर्थ :

व्हडलो

व्हड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा