बदला

बदला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बदला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वस्तु देकर दूसरी वस्तु लिया जाना या एक वस्तु लेकर दूसरी वस्तु दिया जाना , परस्पर लेने ओर देने का व्यवहार , विनमय , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • एक पक्ष की वस्तु के स्थान पर दूसरे पक्ष वी वस्तु जो उपस्थित की जाय , एक वो वस्तु के स्थान पर दूसरा जो दूसरी वस्तु दे , एक वस्तु को हानी या स्थान की पूर्ति के लिये उपस्थित की हूई दूसरी वस्तु जैसे,—चिज खो गई तो खो गई उसका बदला लेकर क्या आए हो ?
  • किसी वस्तु के स्थान वी दूसरी वस्तु से पूर्ति , किसी चीज की कमी या नुकसान दूसरी चीज से पूरा करना या भरना , पलटा , एवज , जैसे,—दूसरे की चीज है, खो जायगी तो बदला देना पड़ेगा , संयो॰ क्रि॰—देना , लेना
  • एक पक्ष के किसी व्यवहार के उत्तर में दूसरे पक्ष का वैसा ही व्यवहार , एक दूसरे के साथ जैसी बात करे दूसरे का उसके साथ वैसी ही बात करना , पलटा , एवज , प्रतीकार , जैसे,—(क) बुराई का बदला भलाई से देना चाहिए , (ख) मैंने तुम्हारे साथ जो इतनी भलाई की उसका क्या यही बदला है
  • किसी कर्म का परिणाम जो भोगना पड़ै , प्रतिफल , नतीजा , जैसे,—तुम्हें इसका बदला ईश्वर के यहां मिलेगा

बदला से संबंधित मुहावरे

  • बदला देना

    उपकार के पलटे में उपकार करना , प्रत्युपकार करना , किसी से कूछ लाभ उठाकर उसे लाभ पहुँचाना

  • बदला लेना

    अपकार के पलटे में आकार करना , किसी के बूराई करने पर उसके साथ वुरीई करना , जैसे,— तुमने आज उसे मारा है, इसका बदला वह जरुर लेगा

  • बदले

    बदले में , स्थान वी पूर्ति में , जगह पर , एवज में , जैसे,—इस तिपाई को हटाकर इसके बदले एक कुरसी रखो

बदला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतीकार, प्रतिफल, बदलने की क्रिया, एक के बदले दूसरी वस्तु लेना-देना

बदला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला

बदला के कन्नौजी अर्थ

बदलो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदलने की क्रिया. 2. एक दूसरे से चीज बदल लेना. 3. वह चीज, जो किसी चीज के बदले में ली-दी जाय 4. प्रतिकार. 5. कर्मफल, प्रतिफल

बदला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आपसी सहमति से वस्तुओं की अदला-बदली करने की क्रिया, प्रतिशोध

बदला के ब्रज अर्थ

  • विनिमय 1; प्रतिद्वंद्विता

    उदाहरण
    . बाट परी वदलो सो बदे । . बाट परी वदलो सो बदे ।

  • प्रतिशोध

    उदाहरण
    . ताको बदलो तुमसौं लयो। . ताको बदलो तुमसौं लयो।

बदला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिशोध, प्रतिकार, किसी व्यवहार के एवज में उस व्यक्ति के प्रति वैसा ही व्यवहार, लेन-देन, विनिमय, अदला-बदली, पलटा, एवज में ली गई वस्तु; खेती के काम में किसानों द्वारा एक दूसरे के लिए किया गया काम, बदली

बदला के मैथिली अर्थ

  • अन्यथा करब
  • विनिमय/प्रतिस्थापन करब
  • स्थानान्तरित/हस्तान्तरित करब
  • change.
  • exchange, replace.
  • transfer.

अन्य भारतीय भाषाओं में बदला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बदला - ਬਦਲਾ

गुजराती अर्थ :

बदलो - બદલો

फेरफार - ફેરફાર

उर्दू अर्थ :

बदला - بدلہ

कोंकणी अर्थ :

बदलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा