बदन

बदन के अर्थ :

बदन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, बदन, देह

फ़ारसी

  • वदन

बदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the body, physical frame
  • bet, betting

बदन के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी प्राणी के सब अंगों का समूह जो एक इकाई के रूप में हो, देह; शरीर; तन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुख, चेहरा, देखिए : 'वदन'

बदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बदन से संबंधित मुहावरे

बदन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर

बदन के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, देह

बदन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, बदन, देह

Noun, Masculine

  • body.

बदन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तन , शरीर

    उदाहरण
    . ऐसौ कछु देखियतु आनंद बदन में ।


फ़ारसी ; पुल्लिंग

  • मुख , मुंह

    उदाहरण
    . छबि को सदन गोरो बदन रुचिर भाल ।

बदन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शरीर

लुप्त

  • मुह, चेहरा

Noun

  • body.

बदन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, देह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा