बड़प्पन

बड़प्पन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बड़प्पन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • greatness
  • dignity

बड़प्पन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ाई , श्रेष्ठ या बड़ा होने का भाव , महत्व , गौरव , जैसे,—तुम्हारा बड़प्पन इसी में है कि तुम कुछ मत बोलो

    विशेष
    . वस्तुओं के विस्तार के संबंध में इस शब्द का प्रयोग नहीं होता । इससे केवल पद, मर्यादा, अवस्था आदि की श्रेष्ठता समझी जाती है ।

  • श्रेष्ठ होने का गुण या भाव; श्रेष्ठता; महत्व; गौरव
  • महान होने की अवस्था या भाव

बड़प्पन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बड़प्पन के अंगिका अर्थ

बड़प्पन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महत्व, श्रेष्ठ, बड़ाई

बड़प्पन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बड़ाई, महत्ता, गौरव

बड़प्पन के ब्रज अर्थ

बड़पन

पुल्लिंग

  • श्रेष्ठता , बड़ाई

बड़प्पन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघत्व

Noun

  • greatness.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा