badhaa.ii meaning in english
बधाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- congratulations, felicitations
बधाई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बृद्धि , बढ़ती
- पुत्रजन्म पर होनेवाला आनंद मंगल , बेटा होने का उत्सव या खुशी
-
मंगल अवसर का गाना बजाना , मंगलाचार
उदाहरण
. नंद घर बजति अनंद बधाई । - आनंद , मंगल , उत्सव , खुशी , चहल पहल
- किसी संबंधी, इष्ठ मित्र आदि के यहाँ पुत्र होने पर आनंद प्रकट करनेवाला वचन या संदेशा , मुबारकबाद , क्रि॰ प्र॰—देना
- इष्ट मित्र के शुभ, आनंद या सफलता के अवसर पर आनंद प्रकट करनेवाला वचन या संदेसा , मुबारकबाद , जैसे, (क) जीत होने की बधाई , (ख) तुम्हें इसकी बधाई , क्रि॰ प्र॰—देना
- उपहार जो मंगल या शुभ अवसर पर दिया जाय
बधाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबधाई से संबंधित मुहावरे
बधाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मंगलाचार, शुभ अवसर पर दिया जाने वाला उपहार, चहल-पहल, मुबारकबाद
बधाई के कन्नौजी अर्थ
- बधावा, उत्सव, मंगलाचार
बधाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी के आनन्द पूर्ण अवसर पर अपनी ओर से प्रकट किया जाने वाला आनन्द, मंगलवृद्धि की कामना
बधाई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
बढ़ती , वृद्धि ; मांगलिक अवसर पर प्रकट की जाने वाली शुभकामना, ; मांगलिक अवसर पर होने वाला उत्सव ; बघावा
उदाहरण
. मापुस में गावत बधाई हैं । - मांगलिक अवसर पर आश्रितों एवं निकटस्थ संबंधियों को दिया जाने वाला नेग
बधाई के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मुबारकबाद; शुभ संदेश; शुभ अवसरों पर आयोजित गाना-बजाना, मंगलाचार
अन्य भारतीय भाषाओं में बधाई के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वधाई - ਵਧਾਈ
गुजराती अर्थ :
मुबारकबाद - મુબારકબાદ
बधाई - બધાઈ
बधामणी - બધામણી
उर्दू अर्थ :
मुबारकबाद - مبارکباد
शादियाना - شادیانہ
कोंकणी अर्थ :
परबी दिवप
अभिनंदन
बधाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा