बधावा

बधावा के अर्थ :

बधावा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मंगलाचार; आनंद का उत्सव; शुभ संदेश, बधाई; पुत्र के जन्म के अवसर पर बच्चा को भेजा जाने वाला वस्त्र, पकवान आदि का उपहार

बधावा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बधाई
  • आनंद मंगल के अवसर का गाना बजाना , मंगलाचार

    उदाहरण
    . गरीबों के घर में बधावा बजने लगता है । . तिन्हहि सोहाइ न अवध बधावा ।

  • उपहार (मिठाई, फल, कपड़े गहने आदि) जो संबंधियों या इष्ट मित्रों के यहाँ से पुत्रजन्म, विवाह, आदि मंगल अवसरों पर आता है , क्रि॰ प्र॰—आना , —जाना , —भेजना

बधावा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बधावा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बधावा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बधाई, मंगलाचार, उत्सव. 2. पुत्र जन्म के अवसर पर भेजा जाने वाला उपहार

बधावा के ब्रज अर्थ

बधाया, बधावना, बधावनो

पुल्लिंग

  • मांगलिक अवसर पर गाये जाने वाले गीत विशेष

    उदाहरण
    . आजु छठी जसुमति के सुत की चलो बधावन जैए माई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा