ba.Dhaavaa meaning in magahi
बढ़ावा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (बढ़ाना) सहारा, प्रोत्साहन, उत्साह बढ़ाने या उसकाने वाली बात, सह देने की क्रिया
बढ़ावा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- encouragement, boosṭing, incentive
- instigation
बढ़ावा के हिंदी अर्थ
बढ़ावा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी काम की ओर मन बढ़ाने वाली बात , हौसला पैदा करने वाली बात जिसे सुनकर किसी को काम करने की प्रबल इच्छा हो , प्रोत्साहन , उत्तेजना , जैसे—पहले तो लोगों ने बढ़ावा देकर उन्हें इस काम में आगे कर दिया, पर पीछे सब किनारे हो गए , क्रि॰ प्र॰—देना
-
साहस या हिम्मत दिलानेवाली बात , ऐसे शब्द जिनसे कोई कठिन काम करने में प्रवृत हो
उदाहरण
. तुम उनके बढावे में मत आना।
बढ़ावा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबढ़ावा से संबंधित मुहावरे
बढ़ावा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रोत्साहन, उत्तेजना
बढ़ावा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिम्मत, हौसला बढ़ाने वाली बात, प्रोत्साहन
बढ़ावा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा