ba.Dhhanaa meaning in hindi
बढ़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- विस्तार या परिमाण में अधिक होना , डील डौल या लंबाई चौड़ाई आदि में ज्यादा होना , वर्धित होना , वृद्धि को प्राप्त होना , जैसे, पौधे का बढ़ना, बच्चे का बढ़ना, दीवार का बढ़ना खेत का बढ़ना, नदी बढ़ना , संयो॰ क्रि॰—जाना
- परिमाण या संख्या में अधिक होना , गिनती या नाप तौल में ज्यादा होना , जैसे, धन धान्य का बढ़ना, रुपए पैसे का बढ़ना, आमदनी बढ़ना, खर्च बढ़ना , संयो॰ क्रि॰—जाना
- अधिक व्यापक, प्रबल या तीव्र होना , बल, प्रभाव, गुण आदि में अधिक होना , असर या खासियत वगैरह में ज्यादा होना , जैसे, रोग बढ़ना, पीड़ा बढ़ना , प्रताप बढ़ना, यश बढ़ना, किर्ति बढ़ना, लालच बढ़ना
- पद, मर्यादा, अधिकार विद्या बुद्धि, सुख संपत्ति आदि में अधिक होना , दौलत रुतवे या इख्तियार में ज्यादा होना , उन्नति करना , तरक्की करना , जैसे—(क) पहले उन्होंने बीस रुपए की नौकरी की थी, धीरे धीरे इतने बढ़ गए , (ख) आजकल सब देश भारतवर्ष से बढ़े हुए हैं , संयो क्रि॰—जाना
- किसी स्थान से आगे जाना , स्थान छोड़कर आगे गमन करना , अग्रसर होना , चलना , जैसे,—(क) तुम बढ़ो तब तो पीछे के लोग चलें , (ख) बढ़े आओ, बढ़े आओ , संयो क्रि॰—आना—जाना
- चलने में किसी से आगे निकल जाना , जैसे,—दौड़ने में वह तुमसे बढ़ जायगा , संयो॰ क्रि॰—जाना
- कीसी से किसी बात में अधिक हो जाना , जैसे,—पढ़ने में वह तुमसे बढ़ जाएगा
- भाव का बढ़ना , खरीदने में ज्यादा मिलना , सस्ता होना , जैसे,—आजकल अनाज बढ़ गया है , संयो॰ क्रि॰—जाना ९
- लाभ होना , मुनाफे में मिलना , जैसे,—कहो, क्या बढ़ा
-
दुकान आदि का समेटा जाना , बंद होना , जैसे, पुजापा बढ़ना, दुकान बढ़ना
विशेष
. 'बंद होना' अमंगलसूचक समझकर लोग इस क्रिया का व्यवहार करने लगे हैं । -
दीपक का निर्वाप्त होना , चिराग का वुझना
उदाहरण
. ज्यों रहीम गति दीप की, कुल कुपूत गति सोय । बारे उजियारी लगै, बढ़े अँधेरो होय ।
बढ़ना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबढ़ना से संबंधित मुहावरे
बढ़ना के मगही अर्थ
- बुहारन, बुहारने से निकली धूल, गर्द, बहरना एक गाली (स्त्री. बढ़नमारी)
अन्य भारतीय भाषाओं में बढ़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वधणा - ਵਧਣਾ
वाधा - ਵਾਧਾ
गुजराती अर्थ :
बढवुं - બઢવું
वधवुं - વધવું
आगळ जवुं - આગળ જવું
बढती थवी - બઢતી થવી
उन्नति थवी - ઉન્નતિ થવી
उर्दू अर्थ :
बढ़ना - بڑھنا
तरक़्क़ी करना - ترقی کرنا
कोंकणी अर्थ :
वाढप
फुडेंवचप
प्रगती
बढ़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा