बदरङ्ग

बदरङ्ग के अर्थ :

बदरङ्ग के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अधलाह रङ्गवाला

संज्ञा

  • तासक खेल में रङ्गसँ भिन्न फर्द

Adjective

  • of unmatching/faded colour, incongrous.

Noun

  • (in playing cards) card other than suit.

बदरङ्ग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of a bad colour
  • discoloured
  • tarnished
  • forced out of countenance
  • grown pallid
  • of a different colour than the trump (in playing cards)

बदरङ्ग के हिंदी अर्थ

बदरंग

फ़ारसी, संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका रंग विकृत या फीका हो गया हो गया हो

    उदाहरण
    . ललार की खाल सिकुड़ गई थी। दात ओठ दोनों बदरंग पड़ गए थे। . यह चादर बदरंग हो गई है।

  • जिसका रंग अच्छा न हो, बुरे रंगवाला, भद्दे रंग का
  • ख़राब, खोटा

    उदाहरण
    . सफ़ेद कपड़े से इतर आला जब दूसरे कपड़े पर लगता है तो वह बदरंग हो जाता है।

  • विवर्ण
  • (ताश के खेल में वह व्यक्ति) जिसके पास किसी विशिष्ट रंग का पत्ता न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश के खेल में जो रंग दाँव पर गिरना चाहिए उससे भिन्न रंग, बदरंगी
  • चौसर के खेल में वह गोटी जो रंग न हुई हो अर्थात् पूगनेवाले घर में न पहुँची हो

बदरङ्ग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बदरङ्ग के अवधी अर्थ

बदरंग

फ़ारसी ; विशेषण

  • जिसका रंग ख़राब या उतरा हो

बदरङ्ग के कन्नौजी अर्थ

बद रंग

  • जिसका रंग ख़राब या उतरा हो
  • उदास

बदरङ्ग के गढ़वाली अर्थ

बदरंग

Adjective

  • discoloured, of different colours, of faded appearance.

बदरङ्ग के मगही अर्थ

बदरंग, बदरंगा

फ़ारसी ; विशेषण

  • भद्दे रंग का, जिसका अपना रंग उड़ या बिगड़ गया हो

बदरंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा