बदरंग

बदरंग के अर्थ :

बदरंग के गढ़वाली अर्थ

Adjective

  • discoloured, of different colours, of faded appearance.

बदरंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of a bad colour
  • discoloured
  • tarnished
  • forced out of countenance
  • grown pallid
  • of a different colour than the trump (in playing cards)

बदरंग के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका रंग विकृत या फीका हो गया हो गया हो

    उदाहरण
    . ललार की खाल सिकुड़ गई थी। दात ओठ दोनों बदरंग पड़ गए थे। . यह चादर बदरंग हो गई है।

  • जिसका रंग अच्छा न हो, बुरे रंगवाला, भद्दे रंग का
  • ख़राब, खोटा

    उदाहरण
    . सफ़ेद कपड़े से इतर आला जब दूसरे कपड़े पर लगता है तो वह बदरंग हो जाता है।

  • विवर्ण
  • (ताश के खेल में वह व्यक्ति) जिसके पास किसी विशिष्ट रंग का पत्ता न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश के खेल में जो रंग दाँव पर गिरना चाहिए उससे भिन्न रंग, बदरंगी
  • चौसर के खेल में वह गोटी जो रंग न हुई हो अर्थात् पूगनेवाले घर में न पहुँची हो

बदरंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बदरंग के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • जिसका रंग ख़राब या उतरा हो

बदरंग के कन्नौजी अर्थ

बद रंग

  • जिसका रंग ख़राब या उतरा हो
  • उदास

बदरंग के मगही अर्थ

बदरंगा

फ़ारसी ; विशेषण

  • भद्दे रंग का, जिसका अपना रंग उड़ या बिगड़ गया हो

बदरंग के मैथिली अर्थ

बदरङ्ग

विशेषण

  • अधलाह रङ्गवाला

संज्ञा

  • तासक खेल में रङ्गसँ भिन्न फर्द

Adjective

  • of unmatching/faded colour, incongrous.

Noun

  • (in playing cards) card other than suit.

बदरंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा