बड़वा

बड़वा के अर्थ :

बड़वा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़ी

    उदाहरण
    . अम्मदान जी नैं फेरि बड़वा भी न दीनाँ।

  • सूर्य की पत्नी की संज्ञा जिसने घोड़ी का रूप धारण कर लिया था, अश्विनी रूपधारिणी
  • अश्विनी नक्षत्र
  • दासी
  • नारीविशेष
  • वासुदेव की एक परिचारिका
  • एक नदी
  • वह आग जो समुद्र के अंदर जलती हुई मानी जाती है, बड़वाग्नि

    उदाहरण
    . बड़वा का मानवीकरण घोड़ी के सिर के रूप में किया गया है।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का धान जो भादों के अंत में और कुआर के आरंभ में हो जाता है

बड़वा के ब्रज अर्थ

बड़वा

स्त्रीलिंग

  • घोड़ी ; अश्विनी नक्षत्र ; प्राचीन नदी ; सेविका ; बड़वानल

बड़वा के मालवी अर्थ

बड़वा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े-बूढ़ों के इतिहास का वर्णन करने वाली एक जाति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा