bagaa meaning in braj

बगा

बगा के अर्थ :

बगा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुरता , बागा

    उदाहरण
    . चढ़ाइ लीनो लाल को बगा।


सकर्मक क्रिया

  • घुमाना-फिराना

    उदाहरण
    . टूटि तार अंगार बगा ।

बगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जामा, बाना

    उदाहरण
    . नंद उदौ सुनि आयो हो वृषभानु को जगा । नाखे फूल्पो आँगनाई सूर बखसीस पाई माथे को चढ़ाइ लीने लाल को बगा । सूर (शब्द॰) ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बगला

    उदाहरण
    . शूरा थोरा ही भला, सत का रोपै पगा । घना मिला केहि काम का, सावन का सा बना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा