बग़ल

बग़ल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बग़ल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a side
  • flank
  • an armpit

बग़ल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाहुमूल के नीचे की ओर का गढ्ढा , काँख

    उदाहरण
    . उसके अस्तबल का दरोगा एक हबशी गुलाम था । वही उसको बगल में हाथ देकर घोड़े पर सवार कराता था ।

  • छाती के दोनों किनारों का भाग जो बाँह गिरने पर उसके नीचे पड़ता है , पार्श्व

    उदाहरण
    . जोऊन बीस दिनदधे धावथि, बगल के रोटी दिवस गमावथि ।

  • सामने और पीछे को छोड़कर इधर उधर का भाग , किनारे का हिस्सा
  • कपड़े का वह टुकड़ा जो अँगरखे या कुरते आदि की आस्तीन में कंधे के जोड़ के नीचे लगाया जाता है , यह टुकड़ा प्रायः तीन चार उंगुल का और तिकोना या चौकोना होता है
  • समीप का स्थान , पास की जगह , जैसे,—सड़क की बगल में ही वह नया मकान बना है
  • किसी विशेष स्थिति से दाहिने या बाएँ पड़ने वाला विस्तार

    उदाहरण
    . श्याम मेरे बगल में बैठ गया ।

  • बाहुमूल के नीचे का गड्ढा

    उदाहरण
    . उसकी बगल में फोड़ा निकल आया है ।

  • किसी वस्तु या शरीर का दाहिना या बाँया भाग
  • पास; निकट
  • बाहु-मूल के नीचे का गड्ढा; समीपवर्ती स्थान
  • कपड़े का वह टुकड़ा जो अँगरखे, कुरते आदि में कंधे के नीचे लगाया जाता है
  • बाहु-मूल के नीचे का गड्ढा, कांख, पद-बगल-गंध, (देखें) मुहा०-बगलें बजाना = बहुत प्रसन्नता प्रकट करना, खूब खुशी मनाना, विशेष-प्रायः लड़के बहुत प्रसन्न होने पर बगल में हथेली रखकर उसे जोर से बांह से दबाते हैं जिससे विलक्षण शब्द होता है, उसी के आधार पर यह मुहा० बना है

बग़ल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बग़ल से संबंधित मुहावरे

बग़ल के अंगिका अर्थ

बगल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किनारे, दूसरी ओर, अलंग

बग़ल के अवधी अर्थ

बगल, बगलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दहिना और बायाँ किनारा

बग़ल के कन्नौजी अर्थ

बगल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँख. 2. पहलू, पार्श्व. 3. समीपवर्ती स्थान. 4. कपड़े का टुकड़ा जो कुरते आदि में कंधे के नीचे लगाया जाता है. बगली. 5. काँख में जमने वाले बाल

बग़ल के कुमाउँनी अर्थ

बगल

विशेषण

  • एक ओर का, बाँह की ओर का, पार्श्ववर्ती, समीपवर्ती (सं०) पहलू पड़ोस, समोपवर्ती स्थान फा० बग़ल

बग़ल के गढ़वाली अर्थ

बगल

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पार्श्व, बाहुमूल के नीचे का गड्ढा, काँख

Noun, Masculine, Feminine

  • flank, side, an armpit.

बग़ल के बज्जिका अर्थ

बगल

विशेषण

  • बगल में, पार्श्व

बग़ल के बुंदेली अर्थ

बगल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँखरी, एक तरफ, शरीर का पसलियों वाला

बग़ल के ब्रज अर्थ

बगल

स्त्रीलिंग

  • ओर , बगल ; काँख

बग़ल के मगही अर्थ

बगल

संज्ञा

  • भुजाओं के नीचे का गढ़ा, काँख; सीने के दोनों ओर का भाग, पार्श्व; कान के पास का अंग या स्थान, कनपट्टी; किनारा, किनारे पर का भाग

बग़ल के मैथिली अर्थ

बगल

संज्ञा

  • कात, पार्श्व
  • काँख
  • पाँजर

Noun

  • side.
  • arm-pit.
  • either plankof body.

बग़ल के मालवी अर्थ

बगल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँख, कुक्षि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा