बगर

बगर के अर्थ :

बगर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • महल, प्रासाद
  • बड़ा मकान, घर

    उदाहरण
    . गोपिन के अँसुवन भरी सदा उसोस अपार । डगर डगर नै ह्वै रही बगर बगर के बार । . आस पास वा बगर के जहँ बिहरत पशु छद । ब्रज बड़े गोप परजन्य सुत नोके श्री मव नंद ।

  • घर, कोठरी

    उदाहरण
    . टटकी धोई धोवती, चटकीली मुख जोति । फिरति रसोई के बगर जगर मगर दुति होति । . जगर जगर दुति दूनी केलि मंदिर में, बगर बगर धूप अगर बगारे तू ।

  • द्वार के सामने का सहन, आँगन

    उदाहरण
    . राम डर रावन के बगर डगर घर बगर बगर आजु कथा भाजि जानकी । . नंद महर के बगर तन अब मेरे को लाय । नाहक कहुँ गड़ि जायगो हित काँटो मन पाय ।

  • वह स्थान जहाँ गाएँ बाँधी, जाती है, बगार, घाटी

    उदाहरण
    . भोर उठि नित्य प्रति मोंसों करत है झगरो । ग्वाव बाल संग लिए सब घेरि रहै बगरी । . नगर बसे नगरे लगे सुनिए लागर नारि । पगरे रगरे सुमन के डारे बगर बहारि ।

  • पशुसमूहा, पशुओं का झुंड

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बगल'

    उदाहरण
    . तसवा की सरिया में सोने कै किनरिया सजरिया करत मुख जोति । अगर बगर जरतरवा लगाल बाँड़े जगर मगर दुति होति ।

बगर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बगर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ बहुत से पशु बँधते है, पशुओं के चरने जाने के पहले इकट्ठे होने का स्थान

बगर के ब्रज अर्थ

बगरौ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग

  • महल ; घर

    उदाहरण
    . बगर बगर अजगर लटकत है ।

  • ३, आंगन ; कोठरी; गली

    उदाहरण
    . गोकुल में बगर बगर फूल बगरे ।

  • गाय भैंस बांधने का स्थान
  • बिखरना , फैलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा