bagar meaning in braj
बगर के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग
-
महल ; घर
उदाहरण
. बगर बगर अजगर लटकत है । -
३, आंगन ; कोठरी; गली
उदाहरण
. गोकुल में बगर बगर फूल बगरे । - गाय भैंस बांधने का स्थान
- बिखरना , फैलना
बगर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- महल, प्रासाद
-
बड़ा मकान, घर
उदाहरण
. गोपिन के अँसुवन भरी सदा उसोस अपार । डगर डगर नै ह्वै रही बगर बगर के बार । . आस पास वा बगर के जहँ बिहरत पशु छद । ब्रज बड़े गोप परजन्य सुत नोके श्री मव नंद । -
घर, कोठरी
उदाहरण
. टटकी धोई धोवती, चटकीली मुख जोति । फिरति रसोई के बगर जगर मगर दुति होति । . जगर जगर दुति दूनी केलि मंदिर में, बगर बगर धूप अगर बगारे तू । -
द्वार के सामने का सहन, आँगन
उदाहरण
. राम डर रावन के बगर डगर घर बगर बगर आजु कथा भाजि जानकी । . नंद महर के बगर तन अब मेरे को लाय । नाहक कहुँ गड़ि जायगो हित काँटो मन पाय । -
वह स्थान जहाँ गाएँ बाँधी, जाती है, बगार, घाटी
उदाहरण
. भोर उठि नित्य प्रति मोंसों करत है झगरो । ग्वाव बाल संग लिए सब घेरि रहै बगरी । . नगर बसे नगरे लगे सुनिए लागर नारि । पगरे रगरे सुमन के डारे बगर बहारि । - पशुसमूहा, पशुओं का झुंड
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'बगल'
उदाहरण
. तसवा की सरिया में सोने कै किनरिया सजरिया करत मुख जोति । अगर बगर जरतरवा लगाल बाँड़े जगर मगर दुति होति ।
बगर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबगर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहाँ बहुत से पशु बँधते है, पशुओं के चरने जाने के पहले इकट्ठे होने का स्थान
बगर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा