bagerii meaning in angika

बगेरी

बगेरी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

बगेरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटी चिड़िया (गौरैया)

बगेरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सारे भारत में पाई जानेवाली खाकी रंग की एक छोटी चिड़िया , बगौधा , बघेरी , भरुही

    विशेष
    . यह डीलड़ौल में गौरैया के समान होती है और मैदानों में जलाशयों के पास पाई जाती है । यह जमीन के साथ इस तरह च��मट जाती है कि सहज में दिखाई नहीं देती । यह झुंड़ों में रहती है । इसे संस्कृत में भरद्वाज कहते हैं । इसे कहीं कहीं उसरबगेरी भी कहा जाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा