बगीचा

बगीचा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बगीचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाटिका, उपवन, छोटा बाग

    उदाहरण
    . शिरोमणि बागन, बगीचन बनन बीच हुते रखबारे तहाँ पँछी की न गति है । . लैके सब संचित रतन मंथन को भय मानि । मनों बगीचा बीच गृह बस्यो छीरनिधि आनि ।

बगीचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बगीचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small park, garden

बगीचा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपवन, बाग

बगीचा के कन्नौजी अर्थ

बगैचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाग, छोटा बाग

बगीचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाग, सुन्दरता के लिए क्रम से लगाये गये पेड़-पौधों का स्थान, कुछ विशेष फलदार पेड़ों को क्रम से लगाया जाने वाला स्थान

बगीचा के ब्रज अर्थ

  • वाटिका , पुष्पवाटिका

पुल्लिंग

  • बगीचा , उपवन

    उदाहरण
    . अजा बागीच का देखे ।

बगीचा के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'बगैचा'

बगीचा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा