बग़ीचा

बग़ीचा के अर्थ :

बग़ीचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह स्थान जहाँ फल-फूलदार या सुन्दर पौधों, वृक्षों आदि को लगाया गया हो
  • किसी बगीचे में उगाए जाने वाले फूल या फल या वनस्पतियाँ

बग़ीचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बग़ीचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a small park, garden

बग़ीचा के अंगिका अर्थ

बगीचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपवन, बाग

बग़ीचा के कन्नौजी अर्थ

बगीचा, बगैचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाग, छोटा बाग

बग़ीचा के बुंदेली अर्थ

बगीचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाग, सुन्दरता के लिए क्रम से लगाये गये पेड़-पौधों का स्थान, कुछ विशेष फलदार पेड़ों को क्रम से लगाया जाने वाला स्थान

बग़ीचा के ब्रज अर्थ

बगीचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बगीचा , उपवन

    उदाहरण
    . अजा बागीच का देखे ।


  • वाटिका , पुष्पवाटिका

बग़ीचा के मैथिली अर्थ

बगीचा

  • देखिए : 'बगैचा'

अन्य भारतीय भाषाओं में बग़ीचा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बगीचा - ਬਗੀਚਾ

वाटिका - ਵਾਟਿਕਾ

गुजराती अर्थ :

बगीचो - બગીચો

बाग - બાગ

उर्दू अर्थ :

बाग़ीचा - باغیچہ

कोंकणी अर्थ :

बाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा