बगिया

बगिया के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बगिया के अवधी अर्थ

  • छोटा बाग; फुलवारी

बगिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small garden, backyard garden

बगिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बागीचा, उपवन, छोटा बाग

    उदाहरण
    . बन घन फूलहि टेसुवा बगियन बेलि । चले बिदेस पियरवा फगुवा खेलि । . हँसी खुसी गोइयाँ मोरी । बगिया पधरी तन जोतिया बरत महताब । देखतै गोरी क मुँह रँगवा उड़ल बलबिखा के हथवा गुलाब ।

बगिया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बगिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा उपवन, पिट्ठा (चावल के आटा की गोली पानी में उबालकर बनया गया ब्यंजन)

बगिया के कन्नौजी अर्थ

  • छोटा बाग

बगिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थोड़े से स्थान में लगाये गये

बगिया के ब्रज अर्थ

बगीचा

स्त्रीलिंग

  • वाटिका , पुष्पवाटिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा