बगला

बगला के अर्थ :

बगला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सारस की जाति का सफेद रंग का एक पक्षी जिसकी टाँगें, चोंच और गला लंबा और पूंछ बहुत छोटी होती है, सफेद रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी

    विशेष
    . इस पक्षी की टांगें चोंच ओर गला लंबा ओर पूँछ नाम मात्र की, बहुत छोटी होती है । इसके गले पर के पर अत्यंत कोमल होते हैं और किसी किसी के सिर पर चोटी भी होती है । यह पक्षी झुंड़ में या अलग ��लग दिन भर पानी के किनारे मछली, केकड़े आदि पकड़ने की ताक में खड़ा रहता है । इसकी कई जातियाँ होती हैं । जिनके वर्ण और आकार भिन्न भिन्न होते हैं ।— (क) अंजन नारी वा सेन जिसका रंग नीलापन लिए होता है । (ख) बगली, खोच बगला वा गड़हबगलिया जो छोटी और मटमैले रंग की होती है और धान के खेतों, तालों और गड़हियों आदि में रहती है ।(ग) गैबगला वा सुरखिया बगला जो डंगरों के झुंड के साथ तालों में रहता है और उनके ऊपर के छोटे छोटे कीड़ों को खाता है । (घ) राजबगला जो तालों और झीलों में रहता है और जिसका रग अत्यत उज्वल होता है । यह बड़ा भी होता है और इस जाति के तीन वर्ष से अधिक अवस्था के पक्षियों के सिर पर चोटी होती है । बगलों का शिकार प्रायः उनके कोमल परों के लिये किया जाता है । वैद्यक में इसका मांस, मधुर, स्निग्ध, गुरु और अग्निप्रकोपक तथा श्लेष्मवर्धक माना गया है ।

    उदाहरण
    . बद्दलनि बुनद बिलोको बगलान बाग बँगलान बेलिन बहार बरसा की है । . बगली नीर बिचारिया सायर चढ़ा कलंक । और पखेरू पीबिया हंस न बोरे चंच ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • थाली की बाढ़, अँवठ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक झाड़ीदार पौधा जो गमलों में शोभा के लिये लगाया जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक देवी, दे॰ 'बगलामुखी'

बगला से संबंधित मुहावरे

बगला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a heron

बगला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बगला, बगुला पक्षी, यह पक्षी चुपचाप बिना हिले-डुले नदी के किनारे बैठकर मछलियाँ खाया करता है

बगला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वक, बकुल, एक पक्षी जो जल के किनारे रहता है,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा