बग़ली

बग़ली के अर्थ :

बग़ली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • बगल से सबंध रखनेवाला , बगल का
  • बगल का या बगल से संबंधित

    उदाहरण
    . मेहमान बगली कमरे में बैठे हैं ।

  • बगल का या बगल से संबंधित
  • एक ओर का, स्त्री० १. ऊँटों का एक दोष जिसमें चलते समय उनकी जाँघ की रग पेट में लगती है; मुगदर चलाने का एक ढंग
  • बगल से संबंध रखने वाला, बगल का, पद-बगली घुसा (देखें)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की थैली जिसमें दर्जी आदि सुई, धागा आदि रखते हैं

    उदाहरण
    . दर्जी बगली में से सुई और धागा निकाल रहा है ।

  • दरवाजे की बगल से लगाई गई सेंध

    उदाहरण
    . सेंधमार बगली के रास्ते घर में घुसा ।

  • एक प्रकार की थैली जिसमें दर्जी आदि सुई, धागा आदि रखते हैं
  • दरवाजे की बगल से लगाई गई सेंध
  • ऊँटों का एक दोष जिसमें चलते समय उनकी जाँघ की रग पेट में लगती है
  • अँगरखे, कुरते आदि में कंधे के नीचे लगाया जाने वाला टुकड़ा
  • बगल में रखने का तकिया
  • एक प्रकार की थैली जिसमें दरज़ी सुई, धागा रखते हैं; तिलेदानी
  • मुगदर चलाने का एक तरीका

बग़ली से संबंधित मुहावरे

  • बगली घूँसा

    वह घूँसा जो बगल में होकर मारा जाय, वह वार जो आड़ में छिपकर या धोखे से किया जाय

बग़ली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of, belonging or pertaining to the side / flank/armpit

बग़ली के अंगिका अर्थ

बगली

विशेषण

  • कॉख, बगल से संबंध रखने वाला कपड़े का वह टुकड़ा जो कुरते आदि के बगल में लगाया जाता है

बग़ली के अवधी अर्थ

बगली, बगुली, बगलि

स्त्रीलिंग

  • बगला

  • दहिना और बायाँ किनारा

बग़ली के मगही अर्थ

बगली, बगुली

विशेषण

  • बगल का, बगल संबंधी

  • सफेद रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी, एक प्रकार का मगही नाट्य गीत

बग़ली के मालवी अर्थ

बगली

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बगल से सम्बन्ध रखने वाला, बायाँ हिस्सा, पार्श्व, किसी स्थान को लकड़ियों आदि से घेरना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा