bagrii meaning in hindi

बगरी

बगरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बगरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का धान जो भादों के अंत में पकता है

    विशेष
    . यह काले रंग का होता है। इसका चावल लाल और मोटा होता है। इसे तैयार करने में विशेष परिश्रम नहीं करना पड़ता, केवल बीज बिखेरकर छोड़ दिया जाता है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बखरी, घर, मकान

    उदाहरण
    . घाट बाठ सब देखत आवत युवती डरन मरति हैं सिगरी। सूर श्याम तेहि गारी दीनो जो कोई आवै तुमरी बगरी।

बगरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान से निकला हुआ बिना साफ किया गया खड़ा चावल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा