bagulaa bhagat meaning in angika
बगुला भगत के अंगिका अर्थ
- पाखण्डी
बगुला भगत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- see बगला भगत under बगला
बगुला भगत के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- बगुला शिकार के समय शांत स्वभाव के साथ बिना हरकत खड़ा रहता जैसे कोई बहुत भला और सरल प्राणी है लेकिन जैसे ही कोई मछली उसके निकट आती है वो अत्यंत फुर्ती के साथ उसपर लपक पड़ता है और निगल जाता है और फिर वैसे ही शांत स्वभाव के साथ पुनः खड़ा हो जाता है. इसलिए लाक्षणिक तौर पर इसका अर्थ ऐसा मनुष्य है जो दिखने में तो भला मानस प्रतीत हो लेकिन वस्तव में वह बुरे स्वभाव का हो, वह जो देखने में बहुत धार्मिक तथा सीधा सादा जान पड़ता हो, पर वास्तव में बहुत बड़ा कपटी या धुर्त हो, धूर्त, कपटी, ठग, मक्कार, शठ, दुष्ट, चालाक, दग़ाबाज़, छलिया, झूठी आस्था रखने वाला
- धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
- धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य
बगुला भगत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबगुला भगत के अवधी अर्थ
- दिखावटी, धोकेबाज
बगुला भगत के कन्नौजी अर्थ
- पाखंडी, साधुता का ढोंग कर लोगों को ठगने वाला
बगुला भगत के मैथिली अर्थ
- बक-सन ठक भक्त
- hypocrite. Cf बकध्यान।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा