baguulaa meaning in hindi
बगूला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह वायु जो गरमी के दिनों में कभी कभी एक ही स्थान पर भंवर सी घूमती हुई दिखाई तेती है और जिससे गर्द का एक खभा सा बन जाता है , बवंडर , बातचक्र
विशेष
. यह वायुस्तंभ आगे को बढ़ता जाता है । इसका व्यास और ऊँवाई कभी कम और कभी अधिक होती है । इसे गवाँर लोग 'भवानी का रथ' कहते हैं । कभी कभी बड़े व्यासवाले बगूले में पड़कर बड़े पेड़ और मकान तक उखड़कर उड़ जाते हैं । यह बगूला जब समुद्र या नदियों में होता है तब उसे 'सूँड़ी' कहते हैं । इससे पानी नल की भाँति ऊपर खिंच जाता है ।
बगूला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबगूला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whirlwind
बगूला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक ही स्थान पर भँवर से घूमती हुई तेज वायु, बबंडर, अंधड़, झक्कड़
बगूला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा