बगूला

बगूला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बगूला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a whirlwind

बगूला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वायु जो गरमी के दिनों में कभी कभी एक ही स्थान पर भंवर सी घूमती हुई दिखाई तेती है और जिससे गर्द का एक खभा सा बन जाता है , बवंडर , बातचक्र

    विशेष
    . यह वायुस्तंभ आगे को बढ़ता जाता है । इसका व्यास और ऊँवाई कभी कम और कभी अधिक होती है । इसे गवाँर लोग 'भवानी का रथ' कहते हैं । कभी कभी बड़े व्यासवाले बगूले में पड़कर बड़े पेड़ और मकान तक उखड़कर उड़ जाते हैं । यह बगूला जब समुद्र या नदियों में होता है तब उसे 'सूँड़ी' कहते हैं । इससे पानी नल की भाँति ऊपर खिंच जाता है ।

बगूला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बगूला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही स्थान पर भँवर से घूमती हुई तेज वायु, बबंडर, अंधड़, झक्कड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा