बहाल

बहाल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बहाल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जहाँ जैसा था वहाँ वैसा ही , पूर्ववत् स्थित , ज्यों का त्यों , जैसे,—अदालत का फैसला बहाल रहा , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • भला चंगा , स्वस्थ
  • प्रसन्न , जैसे,—तबीयत बहाल करना

बहाल से संबंधित मुहावरे

बहाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • reinstated, restored (to the original status/position)

बहाल के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जैसे पहले रहा हो

बहाल के कन्नौजी अर्थ

विशेषण, अव्यय

  • पूर्ववत, असली हालत पर
  • तन्दुरस्त. 2. ज्यों का त्यों. 3. प्रसन्न, खुश

बहाल के मगही अर्थ

विशेषण

  • स्वस्थ, भला-चंगा, पुष्ट, नियुक्त, तैनात, ज्यों का त्यों, यथावत, प्रसन्न, खुश

बहाल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • छोड़ना, खरा, मुक्त करना।

बहाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा